Hindi news tak

Mahindra Launches Thar ROXX : भारत में 12.99 लाख रुपये में लॉन्च और मिलेंगे ये 5 धमाकेदार Features

Mahindra Thar Roxxमहिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी नई 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च कर दी है.  जिसकी  पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये है। नई महिंद्रा रॉक्स थार में ज्यादा जगह और फीचर्स देखने की भरमार मिलती है .

 

Mahindra Thar Roxx Price and Features: 

भारत की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर लंबे इंतज़ार के बाद अपनी नई Mahindra Thar Roxx को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया . 5 दरवाजो वाली इस थार Thar Roxx के डीजल मैनुअल वर्जन (MX1) की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और  पेट्रोल वेरिएंट (MX1) की शुरुआती कीमत महज 12.99 लाख रुपये तय की गई है.अब कंपनी ने थार रॉक्स के सभी वेरीएंट्स की पूरी क़ीमतों का ख़ुलासा कर दिया है। थार रॉक्स  MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L के छह वेरीएंट्स में उपलब्ध है, और इसे सात रंग विकल्पों में ख़रीदा जा सकता है, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर ब्लैक रूफ़ शामिल है।

महिंद्रा थार रॉक्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx ) में दो इंजन विकल्प हैं, जिनमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, जो 160bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 150bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला 2.2-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। ट्रैंस्मिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। साथ ही, ग्राहक इसे 4×2 या 4×4 ड्राइवट्रेन में से भी चुन सकते हैं। इसके AX5L और AX7L वेरीएंट्स के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, टीपीएमएस, पैनारॉमिक सनरूफ़ और लेवल-2 एडास के साथ कई और फ़ीचर्स भी मिलते हैं।

सभी RWD ड्राइव वेरीएंट के क़ीमतों की घोषणा कर दी गई है, 4X4 ट्रिम्स के बाद में आने की उम्मीद है। बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी, टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी और डिलिवरी त्यौहारी सीज़न के दौरान होगी।

महिंद्रा थार रॉक्स की विशेषताएं

प्राइस Rs. 12.99 लाख onwards
इंजन 1997 cc & 2184 cc
ईंधन के प्रकार पेट्रोल और डीज़ल
ट्रैंस्मिशन मैनुअल और Automatic
बैठने की क्षमता 5     

 

कैसा है लुक और डिजाइन
Mahindra Thar Roxx महिंद्रा थार रॉक्स में थार फैमिली का कोर डीएनए बरकरार है। लेकिन इसमें नए छह-स्लैट ग्रिल, सी-आकार वाले डीआरएल के साथ गोल एलईडी हेडलाइट्स और बंपर में इंटीग्रेटेड फॉग लाइट्स सहित अलग-अलग खास बदलाव देखने को मिलते हैं। थार 3-डोर वर्जन की तरह इंडिकेटर फ्रंट फेंडर में इंटीग्रेटेड हैं। जबकि 5-डोर मॉडल में अब नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

महिंद्रा थार  रॉक्स [ Thar Roxx ] में लंबा व्हीलबेस है जो इसे सड़क पर ज्यादा प्रभावशाली मौजूदगी और अतिरिक्त दरवाजों का सेट देता है। इसमें एक और खास बात इसकी एंगुलर सी-पिलर और त्रिकोणीय रियर क्वार्टर ग्लास है। पीछे की तरफ, महिंद्रा थार रॉक्स में रेक्टेंगुलर (आयताकार) टेललाइट्स हैं, जो इसके तीन-दरवाजे वाले मॉडल में भी मिलता है, जिसमें बीच में ‘थार’ का लोगो  ब्रांडिंग है। दरवाजे के हैंडल, रियरव्यू मिरर आदि सहित अन्य साइकिल पार्ट्स को भी कैरी ओवर किया गया है।

 

Exit mobile version